Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ सहायक श्रम पदाधिकारी / श्रम निरीक्षक / श्रम उप निरीक्षक परीक्षा पाठ्यक्रम | CG Labaor Inspector Syllabus 2023

छत्तीसगढ़ सहायक श्रम पदाधिकारी / श्रम निरीक्षक / श्रम उप निरीक्षक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम 



छत्तीसगढ़ लेबर इंस्पेक्टर परीक्षा पैटर्न | CG Labaor Inspector Exam Pattern 2023   

  1. ● परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। 
  2. ● प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। 
  3. ● प्रश्न पत्र में कुल 150 होंगे। 
  4. ● परीक्षा की समय अवधि 3.00 घंटे होगी। 
  5. ● प्रत्येक प्रश्न के लिए 04 विकल्प होंगे। 
  6. ● प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा। 
  7. ● प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।



भाग-1 सामान्य अध्ययन 

( प्रश्न पत्र के इस भाग के 65 अंको के कुल 65 प्रश्न होंगे) 

(1) सामान्य अध्ययन :- 

  1. भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन | 
  2. भारत का भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल । 
  3. भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था । 
  4. भारत की अर्थव्यवस्था । 
  5. सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी। 
  6. भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति । 
  7. समसामयिक घटनाएं एवं खेल 
  8. पर्यावरण। 

(2) छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान :- 

  1. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान । 
  2. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र । 
  3. छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनऊला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां । 
  4. छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार । 
  5. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि । 
  6. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज । 
  7. छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन । 
  8. छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं। 

(1) GENERAL STUDIES :- 

  1. History of India and Indian National Movement. 
  2. Physical, Social & Economic Geography of India. 
  3. Constitution of India & Polity. 
  4. Indian Economy. 
  5. General Science & Technology. 
  6. Indian Philosphy, Art, Litereture & Culture.
  7. Current Affairs & Sports. 
  8. Environment. 

(2) GENERALKNOWLEDGE OF CHHATTISGARH 

  1. History of Chhattisgarh, & Contribution of Chhattisgarh in Freedom Movement Geography, Climate, Physical status, Census, Archeological and Tourist Centres of Chhattisgarh. 
  2. Litrature, Music, Dance, Art and Culture, Idioms and Proverbs, Puzzle / riddle (जनऊला) Singing (हाना) of Chhattisgarh. 
  3. Tribes, Special Traditions, Teej and Festivals of Chhattisgarh. 
  4. Economy, Forest and Agriculture of Chhattisgarh. 
  5. Administrative Structure, Local Government and Panchayatiraj of Chhattisgarh. 
  6. Industry in Chhattisgarh, Energy, Water and Mineral Resource of Chhattisgarh. Current Affairs of Chhattisgarh. 



भाग-2 कम्प्यूटर का सामान्य जानकारी :-

( प्रश्न पत्र के इस भाग के 20 अंको के कुल 20 प्रश्न होंगे)  

  1. कम्प्यूटर का उपयोग कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है इसकी सामान्य जानकारी। 
  2. कम्प्यूटर के प्रमुख भाग-सी.पी.यू. इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी प्रिंटर के प्रकार-इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर 
  3. आपरेटिंग सिस्टम के नाम MS DOS, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के  नाम । 
  4. कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी। 
  5. इंटरनेट के उपयोग-ई-मेल, डाक्यूमेंट सर्चिंग, वेबसाईट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेबसाईट की सामान्य जानकारी। 
  6. एंटीवायरस के उपयोग कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी 
  7. मल्टीमीडिया के उपयोग-ऑडियो, वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी। सी.डी. डी.व्ही. डी. से संबंधित सामान्य जानकारी। 
  8. गूगल, अलविस्ता यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी।

GENERALKNOWLEDGE OF COMPUTER: 

  1. Uses of Computer – How and where to use Computer, It’s general information 
  2. Important parts of Computer- General information of CPU, Input Device, Output Device 
  3. Types of Printer Inkjet, Laserjet and other types of printer. 
  4. Name of Operating system – MS DOS, Commercial and open Source, Name of operating system. 
  5. General information for office uses – MS Office Word, Excel, Power Point. 
  6. Uses of Internet – E-mail, Document searching, website surfing general information of government department’s website 
  7. Uses of Antivirus – General information about computer virus and its ill effects. Uses of Multimedia General information about uses of Audio, Video and Text. General information related to CD/DVD 
  8. General information of Google, Alvista, You-tube – How to collect desired information to Search Engine It’s general information. 



भाग-3  योग्यता परीक्षण 

(प्रश्न पत्र के इस भाग के 50 अंको के कुल 50 प्रश्न होंगे) 

  1. संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल । 
  2. तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता । 
  3. निर्णय – निर्माण और समस्या निवारण । 
  4. सामान्य मानसिक योग्यता । 
  5. मूल संख्यात्मक कार्य ( सामान्य गणितीय कौशल) (स्तर कक्षा दसवीं) आंकड़ो की व्याख्या (चार्ट, रेखांकन तालिकाएं, आंकड़ों की पर्याप्तता इत्यादि) (स्तर कक्षा दसवीं)। 
  6. अंग्रेजी भाषा ज्ञान (स्तर-कक्षा दसवीं) 
  7. हिन्दी भाषा ज्ञान (स्तर-कक्षा दसवीं) 
  8. छत्तीसगढी भाषा का ज्ञान। 
  9. अंग्रेजी भाषा ज्ञान, हिन्दी भाषा ज्ञान और छत्तीसगढ़ी भाषा से संबंधित प्रश्न उसी भाषा में होगें, इनका अनुवाद उपलब्ध नहीं होगा। 

Aptitude Test :- 

  1. Interpersonal skills including communication skills; 
  2. Logical reasoning and analytical ability 
  3. Decision making and problem solving 
  4. General mental ability 
  5. Basic numeracy (numbers and their relations, orders of magnitude etc.) (Class X level), 
  6. Data interpretation (charts, graphs, tables, data sufficiency etc. – Class X level). 
  7. Knowledge of English Language (Class X level) 
  8. Knowledge of Hindi Language (Class X level) 
  9. Knowledge of Chhattisgarhi Language 
  10. Knowledge of English Language, Hindi Language and Chhattisgarhi Language will be tested in English, Hindi and Chhattisgarhi Language only without providing translation 


भाग - 4  श्रम विभाग संबंधी जानकारी 

( प्रश्न पत्र के इस भाग के 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे )

1. श्रम विधियों का इतिहास ।
2. भारतीय संविधान में श्रम संबंधी प्रावधान।
3. महिला, बच्चों एवं बंधक श्रमिक हेतु श्रमिक कानून । 
4. श्रमिकों के मजदूरी संबंधी कानून
(विशेषत:- वेतन भुगतान अधिनियम, न्यूनतम वेतन अधिनियम)
5. छत्तीसगढ़ राज्य में श्रमिक हित में संचालित योजनाएं। 


1. History of labour laws,
2. Labour related provisions in the Indian Constitution.
3. Labour law for women, children and bonded labour..
4. Labour related provisions in the Labour Laws
(Specially :- Payment of Wages Act, Minimum Wages Act) 
5. Schemes operated for the welfare of labors in the state of Chhattisgarh





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad