छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा उप श्रमायुक्त, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के प्रस्ताव के आधार पर सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं श्रम उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती परीक्षा पूर्व में 05 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित किया जाना था किन्तु अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण यह भर्ती परीक्षा प्रदेश के 30 जिलों में दिनांक 24.06.2023 को अपरान्ह 2:00 से 5:15 बजे तक आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिए गये वर्तमान पते के जिले अनुसार परीक्षा केन्द्र आबंटित किया गया है
कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
