राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित योजनाओ में District Project Coordinator पद पर संविदा नियुक्ति हेतु सादे कागज पर अपना पूरा नाम, आयु, पत्र व्यवहार का पता, शैक्षणित योग्यता, अनुभव दर्शाते हुए (योग्यता एवं अनुभव संबंधी प्रमाण पत्रों (शैक्षणिक / तकनिकी योग्यता प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र ) की फोटो प्रतिलिपियां आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें एवं दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित Walk in Interview हेतु दिनांक 23/06/23 को समय सुबह 10:00 से दोपहर 01:00 के मध्य, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, जिला सहकारी बैंक पेण्ड्रा के पास उपस्थित हों। योग्यता अनुभव तथा अन्य प्रमाण पत्रों की मुल प्रतियां साथ लाना अनिवार्य है। यदि आवेदक वर्तमान मे कहीं कार्यरत है, तो नियोजन का अनापत्ति प्रमाण-पत्र अवश्य प्रस्तुत करें।
आवेदन पत्र के उपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें अपूर्ण एवं समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्र को स्वीकार नही किया जावेगा, चयन हेतु आवश्यकता लिखित / मौखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है, किसी भी स्तर से व्यक्तिगत संपर्क अथवा दबाव डलवाने पर आवेदक को अपात्र घोषित किया जावेगा। राज्य नोडल एजेन्सी छ0ग0 के अंतर्गत संचालित योजनाओ से हटाए गये संविदा कर्मचारी पुनः आवेदन करने हेतु अपात्र होगें भर्ती का विवरण निम्नानुसार है:-
विभाग का नाम :- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला - गौरेला-पेण्ड्रा - मरवाही (छ0ग0)
रिक्त पदों की संख्या : कुल 01 पदों
रिक्त पदों के नाम :- District Project Coordinator
विज्ञापन की तिथि :- 14 जून 2023
आवेदन की शुरू तिथि :- 14 जून 2023
आवेदन की अंतिम तिथि :- 23 जून 2023
वेतनमान (सैलरी) :- 35,000 सैलरी हर महीने
योग्यता / अनिवार्यता :-
प्राप्त विश्वविद्यालय से 45 एमपीएच / एमबीए / एमएचए (स्वास्थ्य) / पीजीडीएचएम / डिग्री से कम
या
एमसीए/ बी.ई. (कंप्यूटर साइंस) / बीटेक (कंप्यूटर साइंस / आईटी) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 02 वर्ष के बाद योग्यता अनुभव।
या
राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़ योजना में योग्यता के बाद 02 वर्ष के कार्य अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज :-
● 5 वीं
● 8 वी
● 10 वीं
● 12 वीं
● स्नातक,स्नातकोत्तर
● आधार कार्ड
● ड्राइविंग लाइसेंस
● परिचय पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● पेन कार्ड
● रोजगार पंजीयन
● मूल निवासी प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● अनुभव प्रमाण पत्र
● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
आवेदन की प्रक्रिया :- Walk in Interview for District Project Coordinator under SNA ABPMJAY, DKBSSY, & MVSSY
आवेदन परीक्षा शुल्क :- PWD/ST/SC - 0
OBC - 0
Ge - 0
नियम एवं शर्तो :-
1. विभाग अधिसूचना के अनुसार होगा
आयु सीमा :- आयु दिनांक 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र क्रमांक एफ-3-2/2015/1-3, दिनांक 30.01.2019 के अनुसार सीधी भर्ती के पदों पर कैलेण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक छ.ग. के स्थानीय निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में दी गई 05 वर्ष की छूट की अवधि को दिनांक 01.01.2019 से 31.12.2023 अर्थात् 05 वर्ष तक बढ़ाया जाता है, अन्य विशेष वर्गों के लिये अधिकतम आयु सीमा में देय सभी छुट यथावत रहेगी, किन्तु सभी छूटों को मिलाकर उनके लिये अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
पीडीएफ फाइल लिंक
टेलीग्राम ग्रुप लिंक
फेसबुक ग्रुप लिंक
व्हाट्सएप ग्रुप लिंक
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 6267967989
