निजी नियोजक बॉम्बे मैनेजमेंट एण्ड सिक्यूरिटी सर्विस हैदराबाद से प्लेसमेंट के आयोजन हेतु इस कार्यालय को निम्नानुसार रिक्तियां प्राप्त हुई है. इच्छुक आवेदक/आवेदिका अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित, कार्यालय जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाड़ा अथवा लक्ष्य प्रतिस्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र दतेवाड़ा में उपस्थित होकर फार्म भरकर अवसर का लाभ ले सकते है।
विभाग का नाम :- निजी नियोजक बॉम्बे मैनेजमेंट एण्ड सिक्यूरिटी सर्विस हैदराबाद
रिक्त पदों की संख्या :- कुल 50 पदों
रिक्त पदों के नाम :- Security Guard
विज्ञापन की तिथि :- 22 जुलाई 2024
आवेदन की शुरू तिथि :- 23 जुलाई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि :- 04 अगस्त 2024
वेतनमान (सैलरी) :- 17,000 सैलरी हर महीने
योग्यता / अनिवार्यता :- 10वी पास्
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज :-
● 5 वीं
● 8 वी
● 10 वीं
● 12 वीं
● स्नातक,स्नातकोत्तर
● आधार कार्ड
● ड्राइविंग लाइसेंस
● परिचय पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● पेन कार्ड
● रोजगार पंजीयन
● मूल निवासी प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● अनुभव प्रमाण पत्र
● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
आवेदन की प्रक्रिया :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ०ग०)
आवेदन परीक्षा शुल्क :- PWD/ST/SC - 0
OBC - 0
Ge - 0
नियम एवं शर्तो :-
प्रतिलिपि-
1. कलेक्टर महोदय, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छ०ग० की ओर सादर सूचनार्थ प्रेषित।
2. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दंतेवाड़ा की ओर सादर सूचनार्थ प्रेषित।
3. सहायक संचालक जनसंपर्क, जिला-दंतेवाड़ा को विज्ञप्ति प्रेषित कर अनुरोध है कि कृपया सभी स्थानीय समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करेंगें ।
4. जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र दन्तेवाड़ा की ओर प्रेषित करते हुए निवेदन है, कि प्रेस विज्ञप्ति को एन०आई०सी० के वेबसाईड पर अपलोड करने का कष्ट करेगें।
5. नियोजक को सूचनार्थ प्रेषित ।
आयु सीमा :- 22 से 28 वर्ष तक
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 6267967989
