डी.के.एस. पोस्ट ग्रेज्युएट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेन्टर डी.के.एस. भवन, रायपुर में फिजियोथेरेपिस्ट के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती ७०ग० संविदा भर्ती नियम 2012 के शर्तों के अधीन किया जाना है। पदो के नाम, रिक्त संख्या तथा आवश्यक अर्हता निम्नलिखित है:-
विभाग का नाम :- कार्यालय अस्पताल अधीक्षक डी. के.एस. पोस्ट ग्रेज्युएट इंस्टीट्युट एवं रिसर्च सेन्टर, डी. के.एस. भवन, रायपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या :- कुल 04 पदों
रिक्त पदों के नाम :- फिजियोथेरेपिस्ट
विज्ञापन की तिथि :- 16 जुलाई 2024
आवेदन की शुरू तिथि :- 16 जुलाई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि :- 31 जुलाई 2024
वेतनमान (सैलरी) :- 51,000 सैलरी हर महीने
योग्यता / अनिवार्यता :- 1. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से फिजियोथेरपी में स्नातकोत्तर उपाधि
अथवा
फिजियोथेरपी में स्नातक उपाधि के साथ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजियोथेरेपी में 03 वर्ष का अनुभव।
2. छ०ग० राज्य कौसिंल में पंजीयन।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज :-
● 5 वीं
● 8 वी
● 10 वीं
● 12 वीं
● स्नातक,स्नातकोत्तर
● आधार कार्ड
● ड्राइविंग लाइसेंस
● परिचय पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● पेन कार्ड
● रोजगार पंजीयन
● मूल निवासी प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● अनुभव प्रमाण पत्र
● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
आवेदन की प्रक्रिया :- आवेदक विज्ञापन जारी होने के दिनांक से 31/07/2024 तक अपना आवेदन स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय अस्पताल अधीक्षक, दाऊ कल्याण सिंह स्नातकोत्तर संस्थान एवं अनुसंधान केन्द्र, रायपुर (छ.ग.) में जमा करना होगा।
आवेदन परीक्षा शुल्क :- PWD/ST/SC - 0
OBC - 0
Ge - 0
नियम एवं शर्तो :-
1. आवेदक विज्ञापन जारी होने के दिनांक से 31/07/2024 तक अपना आवेदन स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय अस्पताल अधीक्षक, दाऊ कल्याण सिंह स्नातकोत्तर संस्थान एवं अनुसंधान केन्द्र, रायपुर (छ.ग.) में जमा करना होगा।
2. आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ समस्त दस्तावेजों की स्वःप्रमाणित छायाप्रति जमा करेंगे।
3. उम्मीदवारों को अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ इन्टरव्यूह में सम्मिलित होना होगा।
4. आवेदकों की संख्या अधिक होने की स्थिति में इन्टरव्यू के स्थान पर पात्र आवेदको की लिखित परीक्षा आयोजित किया जायेगा, जिसकी सूचना आवेदकों को चिकित्सालय के सूचना पटल एवं वेब साइड www.dkspgi.in के माध्यम से दिया जावेगा।
5. उक्त पद में आरक्षण नियम का पालन शासन के निर्देशानुसार करते हुये संविदा नियुक्ति की कार्यवाही की जावेगी।
6. रिक्त पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है।
7. किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
आयु सीमा :- विभाग से संपर्क करें
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 6267967989
