कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा छत्तीसगढ़
दावा आपत्ति निराकरण सूची की सूचना
कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक/मु.चि.अ./एन.एच.एम / एच.आर/2023/9720 कोरबा दिनांक 03.10.2023 के माध्यम से कुल 27 प्रकार रिक्त संविदा पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। तत्पश्चात कार्यालयीन सूचना क्रमांक/मु.चि.अ./एन.एच.एम / एच.आर./ 2024/6990 कोरबा दिनांक 01.07.2024 के माध्यम से समस्त विज्ञापित रिक्त पदो के दावा आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी की गई थी। प्राप्त समस्त दावा आपत्ति आवेदनो का निराकरण पूर्ण कर लिया गया है जिसकी सूची जारी की जा रही है। अतः उपरोक्तानुसार दावा आपत्ति निराकरण की सूची कोरबा जिला के वेबसाइट www.korba.gov.in में देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है व विभागीय सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता हैं।
