Type Here to Get Search Results !

जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अंतर्गत विकास समन्वयक लेखापाल सहायक ग्रेड 3 भृत्य पद की सविंदा भर्ती हेतु सामान्य मेरिट सूची एवं दावा आपत्ति का निराकरण

कार्यालय जिला खनिज संस्थान न्यास निधि जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ)


--० प्रेस विज्ञप्ति ०-


सूचित किया जाता है कि कार्यालयीन विज्ञापन क्र. 5612 / कले / डीएमएफ / 2022-23/ कांकेर दिनांक 16.08.2023 के द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अंतर्गत जिला उत्तर बस्तर कांकेर में विकास समन्वयक के 01, लेखापाल के 01, सहायक ग्रेड-03 के 02 एवं भृत्य के 01 रिक्त संविदा पद की भर्ती हेतु दिनांक 05 सितंबर 2023 तक प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक सूची पर दिनांक 05 से 15 मार्च 2024 तक दावा / आपत्ति आमंत्रित की गई, जिसके विरूद्ध कुल 12 दावे प्राप्त हुए हैं, जिनका निराकरण कर सूची जारी की जा रही है।



1/ प्राप्त दावों का निराकरण कर, (1). निराकरण सूची, (2). सामान्य मैरीट सूची (3). दस्तावेज सत्यापन / परीक्षा हेतु पदवार पात्र प्रतिभागियों की सूची जारी की जा रही है, जिसमें भृत्य पद के सूचियां प्रकाशित नहीं की जा रही है। प्रकाशित सूची में उल्लेखित समस्त अभ्यर्थि दिनांक 20.08.2024 (दिन-मंगलवार) को कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज, गोविंदपुर कांकेर में उपस्थित होंगे जहां उनके मूल दस्तावेजों का परीक्षण कर सत्यापन किया जावेगा, सत्यापित अभ्यर्थियों से नियमानुसार परीक्षा / साक्षात्कार लिया जावेगा।


2/ भृत्य पद के 45 अभ्यर्थियों के अंक ग्रेड पर आधारित है, उन अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है, जो दिनांक 16.08.2024 तक अपने शिक्षण संस्थानो से अंकसूची प्राप्त कर जिला पंचायत कार्यालय कांकेर में प्रस्तुत करेंगे, नियत तिथि तक जमा किये गये अंकसूची पर भर्ती की अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। सूचना व उल्लेखित समस्त सूची कार्यालय जिला पंचायत / कलेक्ट्रेट के सूचना पटल पर चस्पा की गई है साथ ही जिले के वेबसाईट www.kanker.gov.in में भी अपलोड किया गया है।


(कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान न्यास निधि, उ.ब. कांकेर द्वारा अनुमोदित)


पीडीएफ फाइल

सूचना देखें

विकास समन्वयक सामान्य मैरिट सूची 

विकास समन्वयक दस्तावेज सत्यापन सूची 

लेखापाल दस्तावेज सत्यापन सूची 

लेखापाल सामान्य मैरिट सूची 

AG 3 दस्तावेज सत्यापन सूची 

16.08.2024 तक अंकसूची जमा करने हेतु ग्रेड अंक वाले भृत्य पद के अभ्यर्थियों की सूची 

दावा आपत्ति निराकरण 

AG -3 सामान्य मैरिट सूची -compressed 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad