पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षा परीक्षा 2023 (PPHT23) हेतु सरगुजा जिले (अम्बिकापुर) के परीक्षा केन्द्र में संशोधन के संबंध में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा दिनांक 25.06.2023 को आयोजित की जाने वाली पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षा ( PPHT23) हेतु जिला सरगुजा (अम्बिकापुर ) से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1105 - GOVT. GIRLS HR. SEC. SCHOOL LAKHANPUR, AMBIKAPUR में परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है । अतः इस केन्द्र के स्थान पर 1105 GOVT. GIRLS HR SEC. SCHOOL, AMBIKAPUR को परीक्षा केन्द्र बनाया जा रहा है. जिन अभ्यर्थियों ने उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र व्यापम वेबसाइट से डाउनलोड कर लिये हैं, उनको सूचित किया जाता है कि- "परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1105 SCHOOL LAKHANPUR, AMBIKAPUR के स्थान पर 1105 SEC. SCHOOL, AMBIKAPUR पढ़ा जावे । GOVT. GIRLS HR. SEC. GOVT. GIRLS HR. - -
कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
