Type Here to Get Search Results !

CG Helth vibhag New Vacancy 2023 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- गौरेला-पेण्ड्रा - मरवाही (छ0ग0)

मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पत्र क्र / एनएचएम / एचआर / एनएस-48 / 328 / नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 04.05.2023 के पत्रानुसार छ०ग० शासन समान्य प्रशासन विभाग विभाग द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यालय से आरक्षण के संबंध में जारी निर्णय अनुसार राज्य को नियुक्तियो एवं चयन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित व्यवस्था अनुसार किये जाने की अंतरिम अनुमति प्रदान की गई है, एवं सविदा भर्ती की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के स्वीकृत आर0ओ0पी0 वर्ष 2022 - 24 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला- गौरेला पेण्ड्रा - मरवाही छ0ग0 के अंतर्गत निम्न रिक्त पदों हेतु इच्छुक / योग्यताधारी पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- गौरेला पेण्ड्रा गरवाही (छ०ग०) जिला सहकारी पेण्ड्रा के नाम से दिनांक 31.05.2023 को सायं 05:30 बजे तक रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है, निर्धारित तिथी (31.05.2023) व समय शाम (05:30 बजे) के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो को किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जावेगा।







विभाग का नाम  :-  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- गौरेला-पेण्ड्रा - मरवाही (छ0ग0)



रिक्त पदों की संख्या  :-  कुल 49 पदों



रिक्त पदों के नाम  :-     स्वास्थ्य अधिकारी,  (विभिन्न अलग पदों)



विज्ञापन की तिथि  :-     16 मई 2023



आवेदन की शुरू तिथि  :-      16 मई 2023



आवेदन की अंतिम तिथि  :-     31 मई 2023



वेतनमान (सैलरी)  :-      5,000 से 20,000 तक



योग्यता / अनिवार्यता  :-      12th Passed, ANM Passed & INC affiliated Training Center & Live Registration in Chhattisgarh nursing Registration Council.0




आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज  :- 


 ● 5 वीं 

 ● 8 वी 

 ● 10 वीं 

 ● 12 वीं 

 ● स्नातक,स्नातकोत्तर 

 ● आधार कार्ड 

 ● ड्राइविंग लाइसेंस 

 ● परिचय पत्र 

● पासपोर्ट साइज फोटो 

 ● पेन कार्ड 

 ● रोजगार पंजीयन 

 ● मूल निवासी प्रमाण पत्र 

 ● जाति प्रमाण पत्र 

 ● अनुभव प्रमाण पत्र 

 ● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री 



आवेदन की प्रक्रिया  :-    1. आवेदन पत्र / विज्ञापन के संबंध में :- 1.1 यह नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी.

1.2 आवेदक, वेबसाइट www.gaurella-pendra-marwahi.gov.in में विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कर आवेदन प्रस्तुत करें।


1.3 आवेदन पत्र स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक दिनांक 31.05.2023 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ०ग०) जिला - - सहकारी बैंक पेण्ड्रा, के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा, आवेदन पत्र प्रेषित / जमा कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

1.4 निर्धारित तिथि व कार्यालयीन समय के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।

1.5 अभ्यर्थी छ0ग0 का मुल निवासी होना अनिवार्य है, अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा संबंधित जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। छ0ग0 का मूल निवासी प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में आरक्षण का लाभ नही दिया जावेगा, तथा ऐसे अभ्यर्थी को अनारक्षित वर्ग में रखा जावेगा।

1.6 अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जाएंगे। प्रत्येक आवेदक को चाहिए की विज्ञापन में दिए गए निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी देखकर एवं सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें। यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण या त्रुटीपूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी। त्रूटी अथवा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिए आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा।

1.7 निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं कम्प्यूटर से संबंधित डिग्री / डिप्लोमा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से होना अनिवार्य है।

1.8 आवेदन के साथ नियोक्ता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। वर्तमान में कार्यरत होने की स्थिति में नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। प्रमाण पत्र में जारीकर्ता कार्यालय का जावक क्रमांक व तिथि का स्पष्ट उल्लेख होना आवश्यक है।

1.9 विज्ञापित रिक्त पद हेतु प्रस्तुत आवेदन के लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम, संवर्ग स्पष्ट लिखा होना चाहिए। लिफाफे के ऊपर पद का नाम उल्लेखित नहीं पाये जाने की स्थिति में आवेदन को मान्य / अमान्य करने का अधिकार चयन समिति को होगा।

1.10 आवेदन के साथ अनिवार्य / वांछित शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की पूर्ण अंकसूची की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

1.11 एक से अधिक पदों के लिये आवेदन देने की स्थिति में प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक से आवेदन व शुल्क प्रस्तुत करना होगा, एक लिफाफा में 02 या अधिक आवेदन पाये जाने पर 01 ही आवेदन को मान्य किया जावेगा, जिसके लिए अभ्यर्थी द्वारा किया गया कोई दावा मान्य नही होगा।



आवेदन परीक्षा शुल्क  :-    PWD/ST/SC   - 100/200

OBC    - 200/300

Ge     - 300/400



नियम एवं शर्तो  :-    1. संविदा कर्मचारी द्वारा नियुक्ति आदेश प्राप्त होने के पश्चात् नियुक्ति प्राधिकारी के साथ राशि रू. 50/- के गैर न्यायिक बंध पर अनुबंध निष्पादित किया जाना होगा। अनुबंध के निष्पादन पर होने वाला व्यय चयनित अभ्यर्थी द्वारा वहन किया जायेगा।

2. नियोक्ता के साथ करार पत्र (संविदा पत्र) निष्पादन करना अनिवार्य होगा।


3. विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत कर अपात्र की श्रेणी में रखा जावेगा तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जायेगा।

4. दावा आपत्ति आवेदन हेतु दावा आपत्ति मंगाये जाने के समय निर्धारित प्रारूप जारी किया जावेगा। उक्त निर्धारित प्रारूप में ही दावा आपत्ति स्वीकार किये जायेंगे। दावा आपत्ति हेतु निर्धारित तिथि के बाद किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

5. दावा आपत्ति में नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किये जावेगें। मूल आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों के आधार पर दावा आपत्ति निराकरण की कार्यवाही की जावेगी।

6. विज्ञापन व भर्ती प्रक्रिया के समय तथ्यात्मक / लिपिकीय / रिक्तियों / टंकन आदि संबंधित त्रुटी सुधार किया जा सकेगा, जिसकी सूचना विधिवत प्रकाशित किया जावेगा

7. नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जावेगी।

8. भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाली किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार जिला स्तरीय चयन समिति को होगा। विज्ञापित पदों की संख्या में किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन नहीं किया जावेगा।

9. विशेष कारणों से विज्ञापित पद अथवा संपूर्ण विज्ञापन को निरस्त करने का अधिकारी चयन समिति को होगा।

10.आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों का विवरण आवेदन पत्र में उल्लेख करना अनिवार्य है।

11. ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवायें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / किसी भी शासकीय / अर्द्ध शासकीय विभाग / शासन द्वारा वित्त पोषित संस्था द्वारा अनुशासनहिनता / वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार के कारण से सेवा समाप्त की गई है, उन्हें अपात्र उम्मीदवार की श्रेणी में रखा जावेगा।

12. भर्ती एवं सेवा अवधि के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जारी "मानव संसाधन नीति 2018" एवं मानव संसाधन नीति 2018 के यथासंभव संशोधित नियमों तथा उच्च कार्यालय द्वारा समय समय पर जारी दिशा-निर्देश आदि मान्य होगें।



आयु सीमा  :-   संविदा भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 से की जावेगी। इस आयु सीमा में सभी प्रकार की छूट सम्मिलित है।




पीडीएफ फाइल लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

फेसबुक ग्रुप लिंक

व्हाट्सएप ग्रुप लिंक


व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 6267967989

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad