Type Here to Get Search Results !

कार्यालय सहायक आयुक्त / सचिव,जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति, जिला धमतरी

भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शत-प्रतिशत पोषित तथा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम संस्थान समिति रायपुर द्वारा जिला धमतरी में जिला स्तरीय समिति के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथरीडीह एवं एकलव्य आदर्श विशेष रूप से कमजोर जनजाति आवासीय विद्यालय नगरी हेतु शिक्षकों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अस्थाई रूप से सी.बी.एस.ई पैटर्न पर शाला संचालन हेतु शासकीय शिक्षकों / कर्मचारियों द्वारा फेश अभ्यर्थियों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों से "प्रतिकालखंड" के आधार पर "अतिथि शिक्षक" (Guest Teacher ) एवं निश्चित मानदेय पर "छात्रावास अधीक्षक" लिया जाना है।





1. रिक्तियों की संख्या - कुल विषयवार शिक्षकों एवं छात्रावास अधीक्षक की संभावित आवश्यकता निम्नानुसार है, जो परिवर्तनीय है


विभाग का नाम कार्यालय सहायक आयुक्त / सचिव,जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति, जिला धमतरी


रिक्त पदों की संख्या  - कुल 21 पद 



रिक्त पदों के नाम  -   व्याख्याता, सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्यापम शिक्षक, कंप्यूटर सहायक, ग्रंथपाल,



विज्ञापन की तिथि - 16 मई 2023



आवेदन की शुरू तिथि  - 16 मई 2023


आवेदन की अंतिम तिथि -  26 मई 2023


वेतनमान (सैलरी)   -  25,000 से 38,000 रुपये तक



योग्यता / अनिवार्यता  - 

1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से स्नाकोत्तर उपाधि उत्तीर्ण एवं बी. एड. अनिवार्य ।

2. संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से अर्हताधारी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्ताकवेज   - 

 ● 5 वीं 

 ● 8 वी 

 ● 10 वीं 

 ● 12 वीं 

 ● स्नातक,स्नातकोत्तर 

 ● आधार कार्ड 

 ● ड्राइविंग लाइसेंस 

 ● परिचय पत्र 

● पासपोर्ट साइज फोटो 

 ● पेन कार्ड 

 ● रोजगार पंजीयन 

 ● मूल निवासी प्रमाण पत्र 

 ● जाति प्रमाण पत्र 

 ● अनुभव प्रमाण पत्र 

 ● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री 



आवेदन की प्रक्रिया   -   आवेदन करने की अंतिम तिथि 26.05.2023 निर्धारित है।


चयन प्रक्रिया  -

उक्त पद पर चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा।



आवेदन परीक्षा शुल्क   - 

ST/SC/PWD - 0 रुपये

Ge/OBC - 0 रुपये



नियम एवं शर्तों - 

1. विज्ञापन के पर्दों पर आवेदन केवल ऑफलाईन स्वीकार किया जायेगा, जो https://www. eklavya.cg.nic.in पर तथा जिला के वेब साईट https://dhamtari.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी रिक्त पदो के लिए पृथक-पृथक ऑफलाईन आवेदन कर सकता है।

2. भेजे जाने वाले समस्त दस्तावेज की प्रतिलिपि मूल अभिलेख से मिलान कर स्व-प्रमाणित होना चाहिए।

3. निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में समस्त स्व-प्रमाणित अभिलेखों के साथ एक बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर संबंधित जिले के जिला स्तरीय समिति के कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से या स्पीड पोस्ट से ही भेजा जाए।

4. भेजे जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक / अधीक्षक भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2023-24 लिखा जाना अनिवार्य होगा।

5. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26.05.2023 निर्धारित है।

6. जारी विज्ञापन में टंकन त्रुटिवश यदि किसी नियम व शर्तों में संशोधित किया जाता है तो जारी संशोधित नियम / निर्देश मान्य होगा, जिसकी सूचना जिला के वेबसाईट www.dhamtari.gov.in में देखा जा सकता है। पृथक से सूचित नहीं कराया जायेगा।



आयु-सीमा - अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो,


महत्वपूर्ण लिंक -


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad