Type Here to Get Search Results !

कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) रायपुर, जिला- रायपुर (छ0ग0)

छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का पत्र कमांक एफ 13-1 / आ.प्र. / 1-3 नवा रायपुर, दिनांक 03.05.2023 तथा आयुक्त, आदिम जाति तथा अनु. जाति विकास इन्द्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर के पत्र क्रमांक / सा. स्था. 3 / भर्ती-24 / 2023 / 1096 दिनांक 08.05.2023 में दिए गए निर्देशानुसार नियमित भृत्य के रिक्त पद पर वेतनमान 4750-7440 + ग्रेड वेतन 1300 पर योग्य उम्मीदवारों से दिनांक :- 05.06.2023 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। रिक्त पद का विवरण निम्नानुसार है :-







विभाग का नाम  :-  कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) रायपुर, जिला- रायपुर (छ0ग0)



रिक्त पदों की संख्या  :-  कुल 01 पदों



रिक्त पदों के नाम  :-     भृत्य नियमित



विज्ञापन की तिथि  :-     12 मई 2023



आवेदन की शुरू तिथि  :-      12 मई 2023



आवेदन की अंतिम तिथि  :-    06 जून 2023



वेतनमान (सैलरी)  :-      वेतनमान 4750-7440 + ग्रेड वेतन 1300


योग्यता / अनिवार्यता  :-   

4. भृत्य नियमित

(अ) वेतनमान वेतन मैट्रिक्स में लेवल 1 वेतनमान 4750-7440+1300

(ब) शैक्षणिक योग्यताएं- अनिवार्य किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से कक्षा पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र।




आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज  :- 


 ● 5 वीं 

 ● 8 वी 

 ● 10 वीं 

 ● 12 वीं 

 ● स्नातक,स्नातकोत्तर 

 ● आधार कार्ड 

 ● ड्राइविंग लाइसेंस 

 ● परिचय पत्र 

● पासपोर्ट साइज फोटो 

 ● पेन कार्ड 

 ● रोजगार पंजीयन 

 ● मूल निवासी प्रमाण पत्र 

 ● जाति प्रमाण पत्र 

 ● अनुभव प्रमाण पत्र 

 ● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री 



आवेदन की प्रक्रिया  :-   आवेदन पत्र जमा करने की विधि :- आवेदक उपरोक्त निर्धारित आवेदन प्रारूप को स्पष्ट रूप से भरते हुए वांछित समस्त प्रमाण पत्र ( दस्तावेज) की स्व-प्रमाणित छाया-प्रति संलग्न करते हुए डाक के माध्यम से लिफाफे के ऊपर एवं अन्दर में " विषय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखकर कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, रायपुर कलेक्टर कार्यालय परिसर कक्ष क्रमांक- 39, रायपुर पिन - 492001 पते पर प्रेषित किया जा सकता है। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र डाक के माध्यम से दिनांक 05.06.2023 को सायं 5.00 बजे तक ही स्वीकार किए जायेंगे। इस तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा एवं डाकघर के माध्यम से समय-सीमा के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। विज्ञापन जारी होने के पूर्व के प्रस्तुत आवेदन मान्य नहीं किए जायेंगे ।


आवेदन परीक्षा शुल्क  :-    PWD/ST/SC   - 0

OBC    - 0

Ge     - 0



नियम एवं शर्तो  :-  

1. उपरोक्त रिक्त पद छ.ग. शासन, आदिम जाति तथा अनु. जाति विकास विभाग, रायपुर द्वारा सृजित पदों के आधार पर है।

2. आवेदक को कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

3. आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

4. आवेदक का जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।


5. आवेदक के अनु. जनजाति होने संबंधी स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

6. आवेदन पत्र कार्यालय में जमा होने के बाद अभ्यर्थी द्वारा जन्मतिथि एवं अन्य बिन्दुओं में परिवर्तन मान्य नहीं होगा।

7. कैलेण्डर वर्ष 2023 में की जा रही भर्ती के अन्तर्गत अनु. जनजाति वर्ग के आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष में 05 वर्ष की छूट केवल एक बार देय होगी।

8. चयनित उम्मीदवार को कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

9. जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ही सेवा में लिया जावेगा।

10. जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ही सेवा में लिया जावेगा।


11. जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ही सेवा में लिया जावेगा।

12. पुलिस वेरीफिकेशन की कार्यवाही के दौरान कोई भी अनियमितता ज्ञात होने पर नियुक्ति निरस्त मानी जावेगी।

13. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है। अतएव नियुक्ति की शर्तों के अनुसार किसी भी समय सेवाएं समाप्त की जा सकती है।

14. आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निर्धारित सभी योग्यताएं पूर्ण होनी चाहिए।

उसके पश्चात् प्राप्त की गई कोई भी योग्यता को मान्य नहीं किया जायेगा ।

15. नियुक्ति के लिए अपात्रता - छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम, 1961 के नियम -6 के अनुसार शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए निम्नलिखित उम्मीदवार अपात्र होंगे:-

(1) पुरुष उम्मीदवार जिसकी एक से अधिक पत्नियां जीवित हों। इसी प्रकार महिला उम्मीदवार जिसने किसी ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पत्नी जीवित हो। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है। अर्थात् यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाए कि ऐसा करने का पर्याप्त कारण है, तो वह इस प्रतिबंध से छूट दे सकता है।

(2) जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं पाया जाए।

(3) जिसे महिलाओं के विरूद्ध किसी अपराध का सिद्ध ठहराया गया हो।

(4) जिसने विवाह के लिए विहित की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो । (5) जिसकी दो से अधिक सन्तान है, जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी, 2001 को या उसके पश्चात् हुआ है, परन्तु निरर्हित नहीं होगा यदि एक संतान के जीवित रहते आगामी प्रसव में दो या दो से अधिक संतान का जन्म होता है।

16. चयन प्रक्रिया - शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 वीं के प्राप्तांक की वरीयता के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जावेगा। यदि किसी आवेदक को पांचवी कक्षा की अंकसूची में प्रतिशत अंक उल्लेखित न होकर सिर्फ ग्रेड दिया गया हो तो उन आवेदकों को उस ग्रेड का औसत प्रतिशत अंक प्रदान किया जायेगा। उदाहरण के लिए यदि किसी आवेदक को 5 वीं में ए ग्रेड मिला हो तथा ए ग्रेड 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक हो तो उस आवेदक के अंक को 85 प्रतिशत मानकर वरीयता सूची तैयार की जावेगी। यदि एक से अधिक उम्मीदवारों के कक्षा पांचवी का प्राप्तांक समान होने की स्थिति में आयु में जो उम्मीदवार वरिष्ठ होगा, वह चयन हेतु पात्र होगा। उपरोक्तानुसार वरिष्ठता के आधार पर सूची प्रकाशित की जावेगी तथा दावा-आपत्ति सूची जारी होने के 7 दिवस में किया जा सकेगा। तत्पश्चात् अंतिम चयन सूची दावा-आपत्ति के निराकरण के पश्चात् जारी की जावेगी ।


17. आवेदन पत्र का प्रारूप :- आवेदक को आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, रायपुर के द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निर्धारित प्रारूप कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्राप्त न होने पर आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ निम्नांकित दस्तावेज संलग्न करना आवश्यक होगा:-

(अ) कक्षा पांचवी की अंकसूची (ब) अनु.जनजाति होने संबंधी स्थायी जाति प्रमाण पत्र (स) छ.ग. का मूल निवासी प्रमाण पत्र (द) रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र

18. आवेदन पत्र जमा करने की विधि :- आवेदक उपरोक्त निर्धारित आवेदन प्रारूप को स्पष्ट रूप से भरते हुए वांछित समस्त प्रमाण पत्र ( दस्तावेज) की स्व-प्रमाणित छाया-प्रति संलग्न करते हुए डाक के माध्यम से लिफाफे के ऊपर एवं अन्दर में " विषय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखकर कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, रायपुर कलेक्टर कार्यालय परिसर कक्ष क्रमांक- 39, रायपुर पिन - 492001 पते पर प्रेषित किया जा सकता है। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र डाक के माध्यम से दिनांक 05.06.2023 को सायं 5.00 बजे तक ही स्वीकार किए जायेंगे। इस तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा एवं डाकघर के माध्यम से समय-सीमा के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। विज्ञापन जारी होने के पूर्व के प्रस्तुत आवेदन मान्य नहीं किए जायेंगे ।

19. चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता / अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार नियोक्ता को होगा।

20. यह नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस. एल. पी. (सी) कमांक 19668/ 12/5/2023 रायपुर दिनांक :- 19 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी।




आयु सीमा  :-   आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष में 05 वर्ष की छूट केवल एक बार देय होगी।




महत्वपूर्ण लिंक




पीडीएफ फाइल लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

फेसबुक ग्रुप लिंक

व्हाट्सएप ग्रुप लिंक


व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 6267967989

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad