पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत विभिन्न पदों की प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा (PRPE22) के आयोजन एवं वंचित अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन लिंक पुनः खोलने के सम्बंध में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर का पत्र क्रमांक-पु.मु. /भर्ती अध्यक्ष / ए/85/2022 रायपुर, दिनांक 09.09.2022 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर विभिन्न 08 पदों (सूबेदार, उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप निरीक्षक (रेडियो) पर प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन पूर्व में दिनांक 06.11.2022 को अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक किया जाना था। अपरिहार्य कारणों की वजह से उक्त भर्ती परीक्षा को स्थगित किया गया था।
सूबेदार / उपनिरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमांडर भर्ती की प्रारंभिक लिखित परीक्षा के सम्बंध में पुलिस मुख्यालय, सेक्टर 19 नवा रायपुर से मार्गदर्शन मांगा गया। तदानुसार पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर का पत्र क्रमांक- पुमु / प्रशासन / भर्ती / M99 /2022/ दिनांक 12.01.2023 के माध्यम से सूबेदार / उपनिरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमांडर भर्ती की प्रारंभिक लिखित परीक्षा कराने हेतु राज्य शासन द्वारा समय-समय पर आरक्षण एवं अन्य प्रयोजन हेतु जारी नियम / निर्देश लागू होने की शर्त पर सहमति दी गई है ।
पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई सहमति के अध्याधीन व्यापम द्वारा यह परीक्षा दिनांक 29.01.2023 को 05 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जावेगी । ऐसे पात्र अभ्यर्थी जो पूर्व में प्रारंभिक परीक्षा का आवेदन नहीं भर पाये थे, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु 03 दिवस के लिए पुनः लिंक खोला जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया हो उन्हें पुनः आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं है ।
अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं परीक्षा का कार्यक्रम निम्नानुसार है-

