परीक्षा कार्यक्रम - हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम
टिप्पणियाँ :-
1. यह परीक्षा कक्षा X एवं कक्षा XII के लिये निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार होगी।
2. परीक्षार्थी इस कार्यक्रम को भली भांति नोट कर लें।
3. परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई अवकाश अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत् कार्यक्रमानुसार होगी।
4. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, आवश्यक होने पर तिथि एवं समय में परिवर्तन कर सकता है।
5. प्रायोगिक परीक्षा केन्द्राध्यक्ष दिनांक 28.08.2024 तक अनिवार्यतः अपनी सुविधानुसार सम्पन्न करावें तथा प्रायोगिक परीक्षा की सूचना सैद्धांतिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से दी जाये। हायर सेकण्डरी सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हाईस्कूल प्रायोगिक परीक्षा एवं हाईस्कूल सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हायर सेकण्डरी प्रायोगिक परीक्षा ली जा सकती है। छात्र प्रायोगिक परीक्षा की तिथि एवं समय की जानकारी अपने परीक्षा केन्द्र से संपर्क कर प्राप्त करें ।
6. परीक्षा का समय प्रातः 08:30 से 11:45 बजे तक
परीक्षार्थी का स्थान ग्रहण - समय प्रातः 08:30 बजे तक
उत्तरपुस्तिका वितरण - समय प्रातः 08:35 बजे तक
अध्ययन हेतु प्रश्न पत्र वितरण उत्तर लेखन कार्य - समय प्रातः 08:40 बजे से
समय प्रातः 08:45 से 11:45 तक
