Type Here to Get Search Results !

वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में प्रबंधक पद की नई भर्ती 2024

 जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादिल, गरियाबंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 21/08/2024 समय 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद के नाम से संबोधित हो एवं सीधे जिला यूनियन कार्यालय में जमा करें अथवा रजिस्टर एडी स्पीड पोस्ट से भेजा जावें ।



विभाग का नाम  :-  कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद वनमण्डल, गरियाबंद


रिक्त पदों की संख्या  :-  कुल 07 पदों


रिक्त पदों के नाम  :-     

प्रबंधक


विज्ञापन की तिथि  :-     18 जुलाई 2024


आवेदन की शुरू तिथि  :-      18 जुलाई 2024


आवेदन की अंतिम तिथि  :-    21 अगस्त 2024


वेतनमान (सैलरी)  :-      प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्या. रायपुर द्वारा निर्धारित वेतन देय होगा ।

यात्रा भत्ता :-

प्रबंधकों को संघ द्वारा स्वीकृत दरो पर यात्रा भत्ता देय होगा ।


योग्यता / अनिवार्यता  :-    

1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी । 

2. अभ्यर्थी का संस्था (समिति) क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा ।

3. यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था (समिति) क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के पांच वर्ष में से कम से कम तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो ।

4. अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक होगा ।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज  :-  

 ● 5 वीं  

 ● 8 वी  

 ● 10 वीं  

 ● 12 वीं  

 ● स्नातक,स्नातकोत्तर  

 ● आधार कार्ड  

 ● ड्राइविंग लाइसेंस  

 ● परिचय पत्र  

● पासपोर्ट साइज फोटो  

 ● पेन कार्ड  

 ● रोजगार पंजीयन  

 ● मूल निवासी प्रमाण पत्र  

 ● जाति प्रमाण पत्र  

 ● अनुभव प्रमाण पत्र  

 ● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री 


आवेदन की प्रक्रिया  :-   

1. आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 21/08/2024 शाम 5 बजे तक

2. आवेदन पत्रो की जांच 27/08/2024 तक

3. वरीयता सूची का प्रकाशन की तिथि 30/08/2024 (जिसे बनमण्डल/जिला वनोपज सहकारी संघ मर्या. गरियाबंद कार्यालय के सूचना पटल पर एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ मर्या. रायपुर के वेबसाइट www.cgmfpfed.orgएवं कलेक्टर जिला गरियाबंद के बेबवाइट gariaband.gov.in पर देखा जा सकेगा।

4. दावा आपत्ति की तिथि 15/09/2024 सायं 3 बजे तक (जिला यूनियन गरियाबंद कार्यालय में)

5. आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यताएं आयु सीमा, अन्य अर्हताएं, चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते संबंधित जानकारी जिला वनोपज सहकारी संघ मर्या, गरियाबंद वनमण्डल गरियाबंद से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है या छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट www.cgmfpfed.org एवं कलेक्टर जिला गरियाबंद के बेबवाइट gariaband.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है


आवेदन परीक्षा शुल्क  :-    

PWD/ST/SC   - 0 

OBC    - 0 

Ge     - 0


नियम एवं शर्तो  :-   

(अ) नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यताएं :-

1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी । 

2. अभ्यर्थी का संस्था (समिति) क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा ।

3. यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था (समिति) क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के पांच वर्ष में से कम से कम तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो ।

4. अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक होगा ।


(ब) आयु सीमा :-

चयन में स्पर्धा करने हेतु पात्र होने के लिये अभ्यर्थी को निम्नलिखित आयु पुरी करनी होगी 

अर्थात् :-

1. 1 जनवरी 2024 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम अथवा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

2. यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़े वर्गों (गैर क्रीमीलेयर) का हो तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 5 (पांच) वर्ष तक शिथिलनीय होगी ।

3. छत्तीगढ़ सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उपबंध) नियम 1997 के प्रावधानों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिये उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 10 (दस) वर्ष तक शिथिलनीय होगी ।

4. छत्तीसगढ़ राज्य के भूतपूर्व सैनिक, अजजा अजा तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की अन्तजार्तीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अधीन पुरस्कार प्राप्त एवं स्वयंसेवी नगर सैनिकों को छ.ग. शासन के नियमानुसार आयु में शिथिलता प्रदान की जावेगी ।

5. उपरोक्त उल्लेखित किसी एक या एक से अधिक संवर्गों के अधीन आयु में छूट दिये जाने के उपरान्त भी संघ के सेवा हेतु पात्र होने के लिये अधिकतम आयु किसी भी दशा में 45 वर्ष से अधिक नही होगी।


(स) अन्य अर्हतायें :-

1. मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ हो । 

2. अन्य किसी भी सेवा नियोजन का गबनशुदा न हो, आर्थिक अथवा अन्य किसी अपराध के लिये कार्यवाही जारी/पंजीकृत न हो, किसी न्यायालय से सजायाफ्ता न हो।

3. छ.ग. सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 के प्रावधानों के अन्तर्गत किसी संचालक का परिभाषित संबंधी न हो।


(द) चयन प्रक्रिया :-

1. प्रबंधक पद पर चयन हेतु कुल 125 अंक निर्धारित किये जाते है, जो अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर निम्नानुसार प्रदान किये जायेगें:- (क) 10+2 हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल प्राप्तांक प्रतिशत के बराबर अंक प्रदान किये जावेगें (अधिकतम 100 अंक) । (उदाहरणार्थ यदि किसी आवेदक को हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 75.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है तो उसे 75.5 अंक दिये जावेगें) (ख) स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंकों के अनुपात में 1/5 अंक दिये जायेंगे (अधिकतम 20 अंक) (उदाहरणार्थ 70 प्रतिशत प्राप्तांक को 14 अंक दिये जायेगें)

2.  छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्राप्त सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री हेतु अधिकतम 5 अंक दिए जायेगें। सर्टिफिकेट/डिप्लोमा हेतु 3 अंक एवं उच्चतर डिग्री हेतु 5 अंक दिये जायेगें ।

3. नियम के अंतर्गत जिला युनियन द्वारा उम्मीदवारों की प्रावीण्य सूची बनाई जायेगी। प्रावीण्य सूची में यदिएक से अधिक उम्मीदवारों को बराबर अंक प्राप्त हैं, तो आयु में वरिष्ठता के आधार पर उम्मीदवार को वरिष्ठता प्रदान की जावेगी।


(इ) नियुक्ति हेतु प्रक्रिया :-

1 . कार्य पर उपस्थित होने के पूर्व प्रबंधक पद के लिए चयनित अभ्यर्थी का पुलिस से सत्यापन अनिवार्य होगा ।

2. चयनित अभ्यर्थी को चिकित्सा जांच (शासकीय चिकित्सालय) के मापदंडो में स्वस्थ पाया जाना अनिवार्य होगा। इस हेतु अभ्यर्थी को जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

3. नियुक्ति के पूर्व अभ्यर्थी को प्रत्याभूति के रूप में रूपये 10,000/- (रूपये दस हजार रूपये मात्र) नगद अथवा सावधि जमा अथवा साल्वेंसी के रूप में संस्था में जमा करना होगा ।

4. चयनित अभ्यर्थी एक वर्ष की अवधि तक परिवीक्षा पर कार्यरत रहेगा। तत्पश्चात उसे नियमित किया जायेगा ।


आयु सीमा  :-   चयन में स्पर्धा करने हेतु पात्र होने के लिये अभ्यर्थी को निम्नलिखित आयु पुरी करनी होगी 

अर्थात् :-

1. 1 जनवरी 2024 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम अथवा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

2. यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़े वर्गों (गैर क्रीमीलेयर) का हो तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 5 (पांच) वर्ष तक शिथिलनीय होगी ।

3. छत्तीगढ़ सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उपबंध) नियम 1997 के प्रावधानों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिये उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 10 (दस) वर्ष तक शिथिलनीय होगी ।

4. छत्तीसगढ़ राज्य के भूतपूर्व सैनिक, अजजा अजा तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की अन्तजार्तीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अधीन पुरस्कार प्राप्त एवं स्वयंसेवी नगर सैनिकों को छ.ग. शासन के नियमानुसार आयु में शिथिलता प्रदान की जावेगी ।

5. उपरोक्त उल्लेखित किसी एक या एक से अधिक संवर्गों के अधीन आयु में छूट दिये जाने के उपरान्त भी संघ के सेवा हेतु पात्र होने के लिये अधिकतम आयु किसी भी दशा में 45 वर्ष से अधिक नही होगी।


पीडीएफ फाइल लिंक    click link

टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

फेसबुक ग्रुप लिंक 

व्हाट्सएप ग्रुप लिंक


व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 6267967989

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad