छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ, रायपुर (छ.ग.) का पत्र क्र. / MFP 01/स्था. / 2023/6163 नवा रायपुर, दिनांक 11.05.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर सहायक प्रबंधक (उपार्जन) सहायक प्रबंधक ( प्रक्रिया), सहायक प्रबंधक (निर्माण), सहायक प्रबंधक (प्रबंधन) के संविदा पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 हेतु अभ्यर्थियों से दिनांक 12.05.2023 से 29.05.2023 तक ऑनलाइन आवेदन व्यापम वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित की गई है। उक्त परीक्षा की संभावित तिथि 11.06.2023 निर्धारित थी अपरिहार्य कारणवश उक्त परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है। संशोधित परीक्षा तिथि निम्नानुसार है-
इसी तरह उप श्रमायुक्त, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर का पत्र क्र. - 29 / सी.भ./स्था./ एक/श्र.आ.. /2023/2975 / दिनांक 11.05.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं श्रम उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती आयोजित करने की संभावित तिथि 18.06.2023 निर्धारित थी । अपरिहार्य कारणवश उक्त परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है। संशोधित परीक्षा तिथि निम्नानुसार है-
कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
