Type Here to Get Search Results !

CG Health Vibhag Vacancy 2023 | निदेशालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़

Applications are invited from the interested candidates for the post of Project Director (Operations)-1, under the State Nodal Agency for Dr Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana, Ayushman Bharat Pradhan Matri Jan Arogya Yojana and Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana in Chhattisgarh State. The last date of application is 01.02.2023 (5.00 pm). The detailed information of the above post is as follows:


विभाग का नाम निदेशालय स्वास्थ्य सेवाएं



रिक्त पदों की संख्या  - कुल 01 पद 



रिक्त पदों के नाम  -  
● Project Director (Operations)



विज्ञापन की तिथि   -  16 जनवरी 2023



आवेदन की अंतिम तिथि   - 1 फरवरी 2023



वेतनमान (सैलरी)   -  Up to Rs 1,50,000 consolidated based on salary history.



योग्यता / अनिवार्यता  - 

MBBS with Master in public Health or Master Degree in Medicine or Master degree in Surgery or Master in Health Administration or Post Graduate Diploma in Hospital & Health Management or PG diploma in insurance management or MBA (healthcare) from recognized university with 5 years post qualification experience in the field of health/govemment health insurance/trust based schemes

Project Director (Operations) Or

Masters in health Administration or Master in public Health or Post Graduate Diploma in Hospital & Health Management from recognized University with 10 years post qualification experience in health with atleast 3 years experience in government health insurance/ trust based schemes.

एमबीबीएस उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ चिकित्सा परिषद या किसी अन्य राज्य चिकित्सा परिषद में पंजीकरण होना चाहिए। यदि अन्य राज्य चिकित्सा परिषद में पंजीकृत है, तो चयनित उम्मीदवार को शामिल होने के 02 महीने के भीतर छत्तीसगढ़ चिकित्सा परिषद में पंजीकरण कराना होगा।



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्ताकवेज   - 

 ● 5 वीं 

 ● 8 वी 

 ● 10 वीं 

 ● 12 वीं 

 ● स्नातक,स्नातकोत्तर 

 ● आधार कार्ड 

 ● ड्राइविंग लाइसेंस 

 ● परिचय पत्र 

 ● पासपोर्ट साइज फोटो 

 ● पेन कार्ड 

 ● रोजगार पंजीयन 

 ● मूल निवासी प्रमाण पत्र 

 ● जाति प्रमाण पत्र 

 ● अनुभव प्रमाण पत्र 

 ● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री 



आवेदन की प्रक्रिया   -

उक्त पदो के लिये आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में तैयार कर दिनांक 01/02/2023 को शाम 05:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यकारी संचालक, राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र, राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र, बिजली ऑफिस चौक, कालीबाड़ी रायपुर- 492001 के पते पर प्राप्त हो जाना अनिवार्य होगा।



चयन प्रक्रिया -

आवेदन पंजीयन के समय आवेदन पत्र के साथ UGC/AICTE से मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता, अनापत्ति, अनुभव संबंधी प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियां अनिवार्य रूप से संलग्न करें।



नियम एवं शर्ते   -

1. आवेदन पत्र में दिये गये प्रारूप ( प्रारूप की प्रति संबंधित dkbssy.cg.nic.in में उपलब्ध है) में प्रस्तुत करना होगा। वेबसाईट ghealth.nic.in एवं

2. आवेदन पंजीयन के समय आवेदन पत्र के साथ UGC/AICTE से मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता, अनापत्ति, अनुभव संबंधी प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियां अनिवार्य रूप से संलग्न करें।

3. जन्म तिथि हेतु 10+2 (दसवीं) के प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

4. आवेदक की आयु की गणना दिनांक 01.02.2023 के आधार पर की जायेंगी।

5. आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है।

6. शासकीय / अर्द्धशासकीय अथवा स्वायत्त संस्थानों में कार्यरत उम्मीदवारों को उन संस्थानों के नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र आवेदन में संलग्न करना होगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छ.ग. अंतर्गत कार्यरत आवेदकों को उनके नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

7. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे।

8. उक्त पदो के लिये आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में तैयार कर दिनांक 01/02/2023 को शाम 05:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यकारी संचालक, राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र, राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र, बिजली ऑफिस चौक, कालीबाड़ी रायपुर- 492001 के पते पर प्राप्त हो जाना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र / अभ्यावेदन अथवा प्रस्तुत दस्तावेज पर अनिवार्य रूप से किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा नहीं किये जायेंगे।

9. चयन साक्षात्कार, लिखित परीक्षा (PPT Presentation) तथा शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव के आधार पर किया जाएगा।

10. साक्षात्कार की तिथि की सूचना केवल वेबसाईट के माध्यम से दी जायेगी तथा केवल शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार हेतु बुलाया जायेगा जिसकी सूचना केवल वेबसाईट के माध्यम से ही

दी जावेगी। परिणाम / चयन सूची भी केवल विभागीय वेबसाईट पर ही जारी किया जायेगा।

11. प्रतीक्षा सूची जारी किये गए दिनांक से 1 वर्ष तक के लिए वैध रहेगी।

12. आवेदक को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिये किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

13. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेन्सी, छत्तीसगढ़ को यह अधिकार है कि वह बिना कि कारण बताएं किसी या समस्त आवेदनों को अमान्य अथवा निरस्त कर सकते हैं तथा संपूर्ण च प्रक्रिया को भी निरस्त कर सकते हैं।

14. किसी भी स्तर से व्यक्तिगत संपर्क अथवा दबाव डलवाने पर आवेदक को अपात्र घोषित किया सकता है।

15. उपरोक्त पदों पर भर्ती के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्याओं पर निर्णय लेने का अंतिम अधिकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेन्सी, छत्तीसगढ़ का होगा साक्षात्कार होने के उपरांत उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिलने की दया में प्रक्रिया निरस्त करने का अधिकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेन्सी, छत्तीसगढ़ के पास सुरक्षित है।

16. चयनित अभ्यार्थि की नियुक्ति संविदा भर्ती सेवा शर्तों के अधीन 1 वर्ष तक के लिए होगी अथवा उपरोक्त योजनाएं समाप्त होने तक जो भी पहले हो, तक होगी। वार्षिक अनुबंध का नवीनीकरण कार्य कौशल, कार्य समीक्षा तथा उभय पक्षों की सहमति के आधार किया जायेगा।


आयु-सीमा - आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है।


महत्वपूर्ण लिंक -

NotificationPDF
Facebook Join
Telegram Join
WhatsAppJoin
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad